रायपुर 02 दिसंबर । By Kuldeep Shukla | 13 IAS officers : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 13 IAS अधिकारियों की नई पोस्टिंग आदेश जारी होने के बाद ब्यूरोक्रेसी में हलचल तेज़ है। कई अधिकारियों का कद बढ़ा है, वहीं कुछ की जिम्मेदारियाँ कम हुई हैं। सूत्रों के अनुसार सरकार अफसरों के कामकाज पर लगातार निगरानी बनाए हुए है, और नए मुख्य सचिव विकासशील के पदभार संभालने के बाद यह आदेश कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जारी सूची के अनुसार किसको मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
13 IAS officers : जारी सूची के अनुसार वरिष्ठ IAS अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। उनके नए दायित्वों को आगामी निकाय चुनावों और चुनावी तैयारियों की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। आईएएस जीतेन्द्र शुक्ला को मार्कफेड का एमडी बनाया गया है। किरण कौशल के अस्वस्थ होने की वजह से उनकी मार्कफेड की पोस्टिंग बदल गई है।
13 IAS officers : किसका कद बढ़ा किसका कद घटा ?
- IAS रितेश अग्रवाल (MD, CGMSC) – वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ साथ आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार
- IAS जितेंद्र शुक्ला MD,- मार्कफेड नियुक्त; साथ ही मिशन को भी प्रभार
- IAS संजीव कुमार झा – स्वास्थ्य विभाग की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई
- IAS पदुम एल्मा- लंबी छलांग, अब बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के साथ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन का दायित्व
- IAS शिखा राजपूत तिवारी ; छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव नियुक्त अत्यंत रणनीतिक और भरोसेमंद पोस्टिंग मानी जा रही है।
- IAS डॉ. प्रियंका शुक्ला डॉ. प्रियंका शुक्ला को स्वास्थ्य विभाग से हटाकर समग्र शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई ।
- IAS किरण कौशल अस्वस्थता के चलते मार्कफेड की पोस्टिंग बदली गई; मार्कफेड जैसे बड़े राजस्व और पावरफुल विभाग से हटना पोज़िशनल स्लाइड माना जा रहा है।
13 IAS officers : एक वाक्य में सरकार ने तेजी, भरोसे और परफॉर्मेंस के आधार पर नई टीम लाइनअप की है। आगे भी प्रदर्शन-आधारित फेरबदल जारी रहने के संकेत साफ हैं।
Read More : Jan Suraj November 2025: “जनसुराज” हिंदी मासिक पत्रिका का इस माह का नवीनतम अंक

