Transfer of 13 Forest officers at CG : छत्तीसगढ़ वन विभाग में बड़ा फेरबदल, 13 IFS अधिकारियों का ट्रांसफर

Transfer of 13 Forest officers at CG Transfer of 13 Forest officers at CG

रायपुर15 सितंबर । Transfer of 13 Forest officers at CG: छत्तीसगढ़ शासन ने वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। रविवार देर शाम जारी आदेश में  शासन के आदेश पर वन मंत्रालय ने 13 भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों की तैनाती और प्रभार में बदलाव किया है। इस पर अपर सचिव डी.आर. चंद्रवंशी ने हस्ताक्षर किए हैं।

वन्य प्रबंधन और संरक्षण को अधिक प्रभावी एवं सुचारू बनाना 

Transfer of 13 Forest officers at CG : इस आदेश का उद्देश्य राज्य में वन्य प्रबंधन और संरक्षण गतिविधियों को और अधिक प्रभावी एवं सुचारू बनाना  है। वन विभाग के अवर सचिव डी.आर. चंद्रवंशी द्वारा जारी सूची में कुल 13 वरिष्ठ अधिकारियोंके नाम शामिल हैं। इनमें कई मुख्य वन संरक्षक (CCF) और वन संरक्षक स्तर के अधिकारियों के प्रभार बदले गए हैं।

Transfer of 13 Forest officers at CG
Transfer of 13 Forest officers at CG

Transfer of 13 Forest officers at CG: प्रमुख तबादले

  • राजेश कुमार चंदेल (2003 बैच) – सदस्य सचिव, राज्य वन विविधता बोर्ड से हटाकर मुख्य वन संरक्षक (प्राधिकारी), कोरबा वृत्त ।
  • एस. वेंकटेसल्वम (2005 बैच) – मुख्य वन संरक्षक (वन प्रबंधन) से हटाकर मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी एवं जैव विविधता संरक्षण), रायपुर वृत्त।
  • डॉ. जी. मैथिली (2006 बैच) – मुख्य वन संरक्षक दुर्ग से हटाकर मुख्य वन संरक्षक (परियोजना एवं योजना), रायपुर।
  • माधवेन्द्र सी. (2006 बैच)– सरगुजा से हटाकर मुख्य वन संरक्षक (जैव विविधता संरक्षण), रायपुर।
  • एम. मसीहला (2007 बैच) – क्षेत्रीय महाप्रबंधक, राज्य वन विकास निगम से हटाकर मुख्य वन संरक्षक, दुर्ग।
  • मनोज कुमार पाण्डेय (2007 बैच)– निगम से हटाकर मुख्य वन संरक्षक (प्राधिकारी), बिलासपुर।
  • आलोक कुमार तिवारी (2007 बैच)– प्रभारी मुख्य वन संरक्षक (प्राधिकारी), जशपुर।
  • अनिलानंद बाजपेयी (2007 बैच) – मुख्य वन संरक्षक (संरक्षण), अरण्य भवन रायपुर।
  • रसो चंद्र दुर्गम (2007 बैच) – जशपुर से हटाकर मुख्य वन संरक्षक (पर्यावरण पर्यटन), रायपुर।
  • दिलराज प्रभाकर (2008 बैच)– प्रभारी मुख्य वन संरक्षक (प्राधिकारी), कोरबा ।
  • अभिषेक कुमार सिंह (2009 बैच) – प्रभारी मुख्य वन संरक्षक (विकास एवं बजट), रायपुर।
  • मनिवासन एस. (2009 बैच) – महाप्रबंधक, राज्य लघु वनोपज संघ, रायपुर।
  • स्तलोरी मण्डवी (2011 बैच) – प्रभारी मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव एवं परियोजना), गदलपुर।
Transfer of 13 Forest officers at CG
Transfer of 13 Forest officers at CG

नई कार्यसंरचना

Transfer of 13 Forest officers at CG इन तबादलों के बाद कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और जशपुर समेत कई अहम जिलों और वृत्तों में जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण हुआ है। सरकार का मानना है कि इन बदलावों से वन संरक्षण, जैव विविधता और वन्यप्राणी प्रबंधन को नई गति मिलेगी।

Read More: Jan Suraj August 2025