पटना : Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो चुकी है। इस बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। गुरुवार (9 अक्टूबर) को वे वैशाली जिले के सहदोई थाना क्षेत्र के गणियारी गांव पहुंचे, जहाँ उन्होंने कटाव से प्रभावित 80 बाढ़ पीड़ित परिवारों को करीब पाँच लाख रुपये की सहायता राशि दी।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पप्पू यादव ग्रामीणों से हालचाल पूछते और नुकसान का जायजा लेते दिख रहे हैं।
Bihar Election 2025 : मदद को लेकर पहले भी सुर्खियों में रहे हैं पप्पू यादव
पप्पू यादव पहले भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद करते रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।
हालांकि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे, फिर भी खुद को “कांग्रेस का सिपाही” बताते हैं। अब आचार संहिता लागू होने के बाद **पैसे बांटने की यह घटना कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिए मुश्किलें खड़ी** कर सकती है।
क्या है चुनावी आचार संहिता?
Bihar Election 2025 : आचार संहिता चुनाव आयोग द्वारा बनाई गई आचार संबंधी गाइडलाइन है, जिसका मकसद लोकसभा, विधानसभा या निकाय चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराना है। यह नियम चुनाव की घोषणा से लेकर मतदान पूरा होने तक लागू रहती है और राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों, सरकार और मतदाताओं के व्यवहार को नियंत्रित करती है।
आचार संहिता के प्रमुख नियम
- धर्म, जाति, भाषा या समुदाय के आधार पर मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया जा सकता।
- सरकारी संसाधनों (वाहन, भवन, कर्मचारी आदि) का चुनाव प्रचार में उपयोग वर्जित है।
- आचार संहिता के दौरान नई योजनाओं की घोषणा या शिलान्यास नहीं किया जा सकता।
- उम्मीदवारों को आयोग द्वारा तय खर्च सीमा का पालन करना अनिवार्य है।
- मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार पूरी तरह बंद करना होता है। Bihar Election 2025
- मतदान केंद्र से 100 मीटर के भीतर प्रचार वर्जित है।
- मतदाताओं को डराना, धमकाना या रिश्वत देना अपराध है।
- झूठे या भ्रामक विज्ञापनों पर रोक है। Bihar Election 2025
- नियमों का उल्लंघन होने पर निर्वाचन आयोग उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है, यहाँ तक कि उम्मीदवारी रद्द भी की जा सकती है।
Read More : शिक्षा में डिजिटल क्रांति – 1100 विद्यालयों को मिलेगी स्मार्ट टीवी की सौगात

