नई दिल्ली: PM Modi Inaugurated Pamban Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामनवमी के शुभ दिन पर तमिलनाडु पहुंचे और रामेश्वरम के प्रतिष्ठित रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने कहा, “रामनवमी के अवसर पर रामेश्वरम आकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। सुशासन की प्रेरणा राष्ट्र निर्माण की एक सशक्त नींव है।”
PM Modi Inaugurated Pamban Bridge: रामनवमी पर रामेश्वरम की पावन धरती पर कदम
पीएम मोदी ने रामनवमी जैसे आध्यात्मिक दिन पर दक्षिण भारत की इस ऐतिहासिक भूमि पर पहुंचने को सौभाग्य बताया। उन्होंने रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा के बाद कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्श और उनके शासन से प्रेरणा लेकर देश को आगे बढ़ाना ही असली राष्ट्र निर्माण है।
Delighted to be in Rameswaram on the very special day of Ram Navami. Speaking at the launch of development works aimed at strengthening connectivity and improving 'Ease of Living' for the people of Tamil Nadu. https://t.co/pWgStNEhYD
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2025
PM Modi Inaugurated Pamban Bridge: भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल — पंबन ब्रिज का उद्घाटन
इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल, न्यू पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया। यह आधुनिक पुल मुख्य भूमि को रामेश्वरम द्वीप से जोड़ता है और तटीय कनेक्टिविटी तथा इंजीनियरिंग इनोवेशन का एक अनूठा प्रतीक है।
PM Modi Inaugurated Pamban Bridge: पुल की खासियतें:
लंबाई: लगभग 2.08 किलोमीटर
लागत: ₹700 करोड़ से अधिक
संरचना: 99 स्पैन, जिनमें एक 72.5 मीटर का वर्टिकल लिफ्ट सेक्शन है
तकनीक: यह सेक्शन 17 मीटर तक ऊँचा उठ सकता है, जिससे जहाज आसानी से गुजर सकें
डिज़ाइन: स्टेनलेस स्टील रिइंफोर्समेंट, जंग-रोधी कोटिंग, और पूरी तरह वेल्डेड जोड़
यह पुल आने वाले वर्षों में दक्षिण भारत की आर्थिक और सामरिक मजबूती में अहम भूमिका निभाएगा।
PM Modi Inaugurated Pamban Bridge:रेल सेवा की सौगात
पुल के उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी ने रामेश्वरम से तांबरम (चेन्नई) के बीच नई रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखाई, जिससे क्षेत्रीय आवागमन और पर्यटन को गति मिलेगी।
PM Modi Inaugurated Pamban Bridge: देश के चारों कोनों में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत के चारों दिशाओं में इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं:
उत्तर में जम्मू-कश्मीर में चिनाब रेल ब्रिज
पश्चिम में मुंबई में अटल सी लिंक
पूर्व में असम का बोगीबील ब्रिज
और अब दक्षिण में पंबन ब्रिज
यह दर्शाता है कि देश में संतुलित और समावेशी विकास हो रहा है।
PM Modi Inaugurated Pamban Bridge: तमिलनाडु को मिला तीन गुना केंद्रीय समर्थन
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में तमिलनाडु को केंद्र सरकार की ओर से तीन गुना अधिक धन आवंटित किया गया है। यह आर्थिक सहयोग राज्य की औद्योगिक प्रगति, रोजगार निर्माण और आधारभूत संरचना के लिए बड़ा सहारा बना है।
“तमिलनाडु विकसित भारत की यात्रा में एक प्रमुख स्तंभ है,” प्रधानमंत्री ने विश्वासपूर्वक कहा।