लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल में लगी आग, दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंची, मरीज़ों को सुरक्षित बाहर लाया गया

Fire at Lokbandhu Hospital

लखनऊ: Fire at Lokbandhu Hospital: यूपी के लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल में आग लग गई, जिसके बाद हर तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। ये आग दूसरे तल पर लगी, जिसके बाद DCP साउथ, DCP पूर्वी समेत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

खभर है कि आग हॉस्पिटल के सेकेंड फ्लोर पर लगी है। आग लगने से धुंआ भी भर गया है। वहीं एहतियात सभी मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है। फिलहाल मौके पर पुलिस अधिकारी समेत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई है। घटना के बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और लखनऊ डीएम विशाख अय्यर भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Fire at Lokbandhu Hospital: आईसीयू बिल्डिंग में आग लगने की सूचना

लोकबंधु अस्पताल में सोमवार देर रात भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग आईसीयू बिल्डिंग में लगी, जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से पूरे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया और अंधेरा छा गया। इससे मरीजों और स्टाफ में दहशत फैल गई। वहीं सावधानी के लिए पूरे परिसर की बिजली काट दी गई।

मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, सीएफओ मंगेश कुमार और डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल भी मौके पर मौजूद रहे। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

Fire at Lokbandhu Hospital: घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया और फोन पर अधिकारियों से पूरी घटना की जानकारी ली। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद रही। खबर ये भी सामने आई कि मौके पर गंभीर रोगियों को दूसरे सेंटर में ले जाया जाएगा। फिलहाल जान-माल का कोई खतरा नहीं है।

DCP साउथ निपुण अग्रवाल का बयान आया सामने

Fire at Lokbandhu Hospital: मामले में DCP साउथ निपुण अग्रवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज रात लगभग 10 बजे थाना कृष्णानगर को सूचना मिली कि उसके अंतर्गत पड़ने वाले लोकबंधु अस्पताल में आग लग गई है। जिसके बाद फौरन एक्शन लिया गया और आग पर काबू कर लिया गया। लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया। आग के कारणों की जांच की जा रही है।

आग पर काबू पाया गया

Fire at Lokbandhu Hospital: जानकारी के मुताबिक, आग बुझ गई है और किसी मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ है। भर्ती मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया है। आग से कोई जन हानि नहीं हुई है। कूलिंग का काम किया जा रहा है।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लोकबंधु अस्पताल पहुंचे, सामने आया बयान

Fire at Lokbandhu Hospital: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक खुद लोकबंधु अस्पताल पहुंचे हैं और उन्होंने हालात का जायजा लिया है। बृजेश पाठक ने कहा, ‘भूतल पर धुंआ देखा गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत मरीजों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया। करीब 200 मरीजों को शिफ्ट किया गया है। गंभीर मरीजों को केजीएमयू भेजा गया है। कुछ को सिविल अस्पताल भी भेजा गया है। अभी चिंता की कोई बात नहीं है। अग्निशमन कर्मचारी इमारत के अंदर हैं और आग बुझाने का काम चल रहा है। कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी मरीज सुरक्षित हैं। 2-3 मरीज जो गंभीर थे, उन्हें केजीएमयू के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

Read More: छत्तीसगढ़ निगम मण्डल महासंघ के अध्यक्ष चुने गये डी एल चौधरी