नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत जागरूकता अभियान तिफरा में

SAGES Bilaspur

बिलासपुर: SAGES Bilaspur: स्वामी आत्मानंद स्कूल तिफरा में जिला पुलिस विभाग के तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया , एक युद्ध नशे के विरुद्ध, जागरूकता अभियान में सिरगिट्टी थाना प्रभारी किशोर केवट जी, संतोषी जी सहायक और टीम सदस्य पहुंचे,और बच्चों को इस अभियान में जुडने और सभी से सहयोग करने अपील की, आगे रैली निकालकर जागरूकता अभियान और चलाया जायेगा,प्राचार्य डा विश्वनाथ कश्यप जी, युआरसी वासुदेव पाण्डेय जी ने बच्चों को नशा से दूर रहने और जागरुक करने बातें की, संकुल समन्वयक सुनील पाण्डेय और शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे।

SAGES Bilaspur: नशे की आदत छोडो़ स्वस्थ जीवन से नाता जोडो

व्याख्याता जय कौशिक ने नशा मुक्ति के लिए नारा लगाया जन जन का यही संदेश-नशा मुक्त को अपना कर नशे की आदत छोडो़ स्वस्थ जीवन से नाता जोडो और नशा मुक्ति के लिए शपथ कराया गया अंत में राष्ट्रगीत से कार्यक्रम का समापन कराया गया।

Read Moreसंकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विधायक बिल्हा द्वारा पुरस्कृत किया गया