रायपुर: ADEO Recruitment 2025: सहायक विकास विस्तार अधिकारी एडीईओ भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। इसके लिए ग्रेजुएट अप्लाई कर सकेंगे। ग्रामीण विकास में पीजी करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन्हें 15 अंकों का बोनस दिया जाएगा। कुल 200 पदों पर भर्ती होगी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल से सूचना जारी की गई है। इस महीने आबकारी आरक्षक भर्ती के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
विकास आयुक्त कार्यालय छत्तीसगढ़ के अंतर्गत एडीईओ की भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए पिछले साल विकास आयुक्त कार्यालय से प्रस्ताव बनाया गया था। इस साल व्यापमं से भर्ती निकली है। अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है, इसमें पांच साल की छूट दी जा रही है। यानी 40 साल की उम्र वाले राज्य के स्थानीय निवासी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ADEO Recruitment 2025: आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में की जाएगी। व्यापमं से इस साल अलग-अलग विभागों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) में 128 पदों पर सब इंजीनियर की भर्ती होगी। इसके लिए पिछले दिनों व्यापमं की ओर से आवेदन मंगाए गए थे। करीब 25 हजार आवेदन मिले हैं। आने वाले दिनों में लोक निर्माण विभाग सब इंजीनियर भर्ती, जल संसाधन विभाग सब इंजीनियर भर्ती, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत स्टॉफ नर्स आदि की वैकेंसी आएगी।
ADEO Recruitment 2025: ऐसे मिलेगी प्राथमिकता
एडीईओ भर्ती के लिए परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इसमें सामान्य अध्ययन, छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन, ग्रामीण विकास की योजनाएं एवं पंचायती राज और सामान्य हिंदी जैसे वर्ण विचार, स्वर, व्यंजन, अक्षर, वर्तनी, मुहावरे आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में अभिप्राप्त अंकों का 85 प्रतिशत वेटेज देते हुए मेरिट तैयार की जाएगी। 15 अंक उन अभ्यर्थियों को दी जाएगी शेष जिन्होंने ग्रामीण विकास में पीजी की डिग्री या डिप्लोमा किया हो।
ADEO Recruitment 2025: 2 तक स्वीकार किए जाएंगे आवेदन
सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू है। 2 मई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन में त्रुटि सुधार 3 से 5 मई शाम पांच बजे तक किए जा सकेंगे। 15 जून क भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। एडमित कार्ड जून के पहले सप्ताह में जारी होंगे। बड़ी संख्या में आवेदन का अनुमान है। इन देखते हुए प्रदेश के सभी 33 जिलों में पर केंद्र बनाए जाएंगे।