रायपुर, 14 अगस्त; हिन्द मित्र ।Governor Ramen Deka: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने प्रदेशवासियों, देशवासियों, वीर सैनिकों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
Governor Ramen Deka: यह स्वतंत्रता अनगिनत बलिदानों, कठिन संघर्षों और असाधारण त्याग का परिणाम है
राज्यपाल डेका ने अपने संदेश में कहा कि 15 अगस्त 2025 को भारत अपनी गौरवमयी आज़ादी का 79 वर्ष मना रहा है। यह स्वतंत्रता अनगिनत बलिदानों, कठिन संघर्षों और असाधारण त्याग का परिणाम है।
Governor Ramen Deka:महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद जैसे महापुरुषों सहित असंख्य ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने-अपने तरीकों से देश को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हम उन सभी बलिदानियों के प्रति कृतज्ञ हैं और उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।
राज्यपाल ने कहा कि देश की आज़ादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमारे वीर जवानों और सुरक्षा बल के सदस्यों ने भी समय-समय पर अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका यह अद्वितीय योगदान सदा स्मरणीय रहेगा।
Governor Ramen Deka: उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे राष्ट्र की एकता, अखण्डता और प्रगति में अपनी सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभाएँ, ताकि भारत आने वाली पीढ़ियों के लिए और भी मजबूत, समृद्ध एवं गौरवशाली बने।

