विधायक ने की कनिष्ठ सहायक मानव संसाधन कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग

MLA action MLA action

बिलाईगढ़ । MLA action :  बिलाईगढ़ विधायक ने कनिष्ठ सहायक मानव संसाधन (प्लेसमेंट) कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग करते मुख्य सचिव अटल नगर मुख्यालय नवा रायुपर एवं प्रबंध संचालक छ.ग.स्टेट सिविल सप्लाईज कापेरिशन लिमिटेड लिखित शिकायत किये हैं।

नागरिक आपूर्ति निगम जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में भारी भ्रष्टाचार 

MLA action : विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने अपने शिकायत में बताया कि नागरिक आपूर्ति निगम जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के प्रदाय केन्द्र बिलाईगढ़ में पदस्थ तेज कुमार साहू (पप्पू) कनिष्ठ सहायक मानव संसाधन (प्लेसमेंट) के द्वारा जिले में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है, इनके द्वारा उचित मूल्य दुकानों के संचालन में हस्तक्षेप करते हुए चांवल की अफरा-तफरी, दुकानों की डी.डी एवं नगद राशि को स्वयं लेकर दसरे दुकानों में जमा कर पैसा गबन कर जाना राईस मिलर्स से अनाप शनाप पैसा वसूली कर एक एक राईस मिलर के लाट का किसी दूसरे राईस मिलर के नाम से पेपर बना देना, विक्रेताओं पर दबाव बनाकर पंजीयन के नाम पर 10000 से 15000 रूपये तक की अवैध वसूली करना इस प्रकार के कई अवैध कृत्य किए जा रहे है।

MLA action : नागरिक आपूर्ति के अधिकारी का संरक्षण प्राप्त

तेज कुमार साहू (पप्पू) को नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक घनश्याम सिंह कश्यप और सहायक खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला का संरक्षण प्राप्त है क्योंकि इन दोनो अधिकारियों के लिए जिले में वसूली एजेंट के रूप में करता है। तेज कुमार साहू (पप्पू) के इस प्रकार के भ्रष्टाचारी कृत्यों से बिलाईगढ़ क्षेत्र में सरकार की छवि खराब हो रही है एवं सभी वर्ग इससे बहुत पीड़ित है।

MLA action : मुख्यमंत्री के जिरो तालरेंट निती की धजिजयां

इस प्रकार इस भ्रष्टाचारी प्लेसमेंट कर्मी तेज कुमार साहू, नान के जिला प्रबंधक घनश्याम कश्यप और सहायक खाद्य अधिकारियों अमिति शुक्ला के द्वारा मुख्यमंत्री के जिरो तालरेंट निती की धजिजयां उड़ाई जा रही है। विधायक ने कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि तेज कुमार साहू (पप्पू) कनिष्ठ सहायक मानवउ संसाधन (प्लेसमेंट) कर्मी को नागरिक आपूर्ति निगम की सेवा से तत्काल पृथक करने का कष्ट करेंगे एवं भविष्य में इन्हे शासकीय कार्य में सम्मिलित नहीं किया जाना चाहिए।

MLA action : भाजपा के युवा मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर की थी शिकायत

इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी मंडल भटगांव के युवा मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर ने अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ को लिखित शिकायत सौंपकर तेज कुमार साहू को नागरिक आपूर्ति निगम की सेवा से तत्काल पृथक करने एवं भविष्य में किसी भी शासकीय कार्य में सम्मिलित न किए जाने की मांग की है। इन कथित भ्रष्टाचार पूर्ण गतिविधियों से बिलाईगढ़ क्षेत्र में शासन की छवि धूमिल हो रही है और आम जनता में आक्रोश व्याप्त है।

 

 


Read More : Jan Suraj November 2025: “जनसुराज” हिंदी मासिक पत्रिका का इस माह का नवीनतम अंक