IPL 2025 PBKS vs RCB Qualifier 01: गुरुवार को आईपीएल के मौजूदा सत्र का क्वालिफायर-1 खेला गया, जिसमें आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में पंजाब किंग्स 14.1 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में आरसीबी ने फिल सॉल्ट की अर्धशतकीय पारी के दम पर 10 ओवर में दो विकेट खोकर 106 रन बनाए और आठ विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
Qualifier 01 : आरसीबी फाइनल में पहुंची
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम 2009, 2011 और 2016 के बाद अब फाइनल में पहुंची है। गुरुवार को आईपीएल के मौजूदा सत्र का क्वालिफायर-1 खेला गया, जिसमें आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में पंजाब किंग्स 14.1 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में आरसीबी ने फिल सॉल्ट की अर्धशतकीय पारी के दम पर 10 ओवर में दो विकेट खोकर 106 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया।
𝐓𝐇𝐄 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋 𝐂𝐀𝐋𝐋𝐈𝐍𝐆. 🏆
Through grit, grind, and some glorious cricket, we’re into the big one! pic.twitter.com/HkidnNOJIY
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 29, 2025
श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम फाइनल में सीधे पहुंचने से भले ही चूक गई, लेकिन उन्हें एक और मौका मिलेगा। अब उन्हें क्वालिफायर-2 खेलना है। इस मैच में उनका सामना एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम से होगा। शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच इस सत्र का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा, जिसमें जीतने वाली टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर-2 खेलेगी। यह मैच एक जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
Qualifier 01 : लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत झटके के साथ हुई। विराट कोहली को काइल जैमिसन ने जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया। वह 12 गेंदों में 12 रन बना पाए। इसके बाद मयंक अग्रवाल को मुशीर खान ने पवेलियन भेजा। वह 19 रन बनाकर लौटे।
फिल सॉल्ट क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 27 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, रजत पाटीदार ने 15* रन बनाए। पंजाब के लिए काइल जैमिसन और मुशीर खान ने एक-एक विकेट झटके।
आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की शुरुआत हो चुकी है। क्वालिफायर-1 पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन के साथ पंजाब को तगड़ा झटका दिया। टीम 14.1 ओवर में 101 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। उनके लिए मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक 26 रन बनाए।
Qualifier 01 : वहीं, प्रभसिमरन और अजमतुल्लाह उमरजई 18-18 रन बनाकर आउट हुए। उनके छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि यश दयाल को दो विकेट मिले। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक सफलता मिली।
पंजाब की टीम इसके साथ ही आईपीएल प्लेऑफ में सबसे कम ओवर तक बल्लेबाजी करने वाली टीम बन गई है। उसने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) के 2008 में बनाए इस अनचाहे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। उस वक्त दिल्ली की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 16.1 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर सकी थी।
Qualifier 01 : यह आईपीएल प्लेऑफ का संयुक्त रूप से तीसरा न्यूनतम टोटल भी है। आईपीएल प्लेऑफ में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स के नाम है जिसने 2010 में आरसीबी के खिलाफ 82 रन बनाए थे। यह पंजाब किंग्स का भी आईपीएल का चौथा न्यूनतम स्कोर है।
पंजाब 101 रन पर ऑलआउट हुई
Qualifier 01 : आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की शुरुआत हो चुकी है। क्वालिफायर-1 पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन के साथ पंजाब को तगड़ा झटका दिया। टीम 14.1 ओवर में 101 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। उनके लिए मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक 26 रन बनाए।
प्रभसिमरन और अजमतुल्लाह उमरजई 18-18 रन बनाकर आउट हुए। उनके छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि यश दयाल को दो विकेट मिले। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक सफलता मिली।
पंजाब ने बनाया अपना चौथा न्यूनतम स्कोर
Qualifier 01 : पंजाब की टीम इसके साथ ही आईपीएल प्लेऑफ में सबसे कम ओवर तक बल्लेबाजी करने वाली टीम बन गई है। उसने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) के 2008 में बनाए इस अनचाहे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। उस वक्त दिल्ली की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 16.1 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर सकी थी। यह आईपीएल प्लेऑफ का संयुक्त रूप से तीसरा न्यूनतम टोटल भी है।
आईपीएल प्लेऑफ में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स के नाम है जिसने 2010 में आरसीबी के खिलाफ 82 रन बनाए थे। यह पंजाब किंग्स का भी आईपीएल का चौथा न्यूनतम स्कोर है।
Read More: युवा शक्ति है राष्ट्र शक्ति- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय