सऊदी यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा और निवेश पर होगी अहम बातचीत

Saudi Tour of PM Modi

नई दिल्ली: Saudi Tour of PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाना है। सऊदी अरब ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया, जहां एफ-15 लड़ाकू विमानों ने उनके विमान को विशेष सुरक्षा प्रदान की—यह दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ रक्षा सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब को “समुद्री पड़ोसी, विश्वसनीय मित्र और रणनीतिक सहयोगी” बताया। अरब न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “भारत और सऊदी अरब केवल द्विपक्षीय रिश्तों के लिए नहीं, बल्कि वैश्विक शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भी मिलकर काम करेंगे।”

Saudi Tour of PM Modi: मोहम्मद बिन सलमान से व्यापक चर्चा: रक्षा, व्यापार और ‘विजन 2030’ पर जोर

मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री की सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ होने वाली बैठक में रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और निवेश जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। मोदी ने सऊदी ‘विजन 2030’ और भारत के ‘विकसित भारत 2047’ के बीच समानताओं को रेखांकित किया और बताया कि दोनों देश द्विपक्षीय निवेश समझौते पर मिलकर काम कर रहे हैं।

Saudi Tour of PM Modi: इसके अतिरिक्त, उन्होंने भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को क्षेत्रीय आर्थिक संबंधों के लिए एक मील का पत्थर बताया।

2019 से रिश्तों में आई नई ऊर्जा, बढ़ा आपसी विश्वास

Saudi Tour of PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी नेतृत्व की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि 2019 में रणनीतिक साझेदारी परिषद के गठन के बाद से दोनों देशों के संबंधों में अभूतपूर्व मजबूती आई है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक वीडियो में सऊदी जेट विमानों द्वारा प्रधानमंत्री के विमान को सुरक्षा प्रदान करते हुए दिखाया गया, जो गहराते रक्षा सहयोग का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

मोदी ने यह भी कहा, “भारत और सऊदी अरब दोनों की स्वाभाविक रुचि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में है। हमारा रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ता हुआ आपसी विश्वास का प्रतीक है।

Read More: लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल में लगी आग, दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंची, मरीज़ों को सुरक्षित बाहर लाया गया