सेजेस तिफरा समर केम्प में बच्चों का हुआ कौशल विकास

Summer Camp at Tifra School

बिलासपुर: Summer Camp at Tifra School: शासन के निर्देशानुसार सेजेश तिफरा में समर केम्प का आयोजन किया गया सात दिवसीय आयोजन में बच्चों की झमता को निखारने भाषा के माध्यम से बच्चों को अलग अलग बांते समझाने का प्रयास किया गया। चित्रकला, स्लोगन, डांस, लेखन झमता के विकास के लिए स्लोगन सुनने,बोलने और लिखने याद करने का अभ्यास जय कौशिक द्वारा कराया गया।

इतनी शक्ति हमे देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना, स्मरणशक्ति के विकास के लिए ओम का उच्चारण, गायत्री मंत्र का अभ्यास कराया गया, प्राचार्य सर ने विभिन्न प्रकार के तालियां बच्चों को सिखाया और विभिन्न अवसरों में उनकी उपयोगीता बताई,बच्चों ने अतिथियों के सामने समर केम्प के बारे में अपने अनुभव बताये, स्लोगन बोलकर देश भक्ति और प्रकृति के लिए अपनी जिम्मेदारी का अहसास कराया स्वच्छता के नारे लगाकर अतिथियों का मन मोह लिया।

Summer Camp at Tifra School: कौशल विकास के लिए समर केम्प शासन का बहुत ही सराहनीय कदम

अतिथियों ने समर केम्प में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया और उनका हौसला बढाया।  कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जय कौशिक ने किया समर केम्प में जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप, शाला विकास समिति के अध्यक्ष ईश्वर साहू, कृष्ण कुमार कश्यप, शहरी स्रोत समन्वयक वासुदेव पाण्डेय, प्राचार्य विश्व नाथ कश्यप, संकुल समन्वयक सुनील पाण्डेय,व्याख्याता रवि दुबे ने बच्चों से बांते की l

Summer Camp at Tifra School: साधना जैन,रईसा बेगम, कविता यादव, अमित तंवर, बिन्दु सेण्ड्री, नितीलिका शर्मा, मधुलिका त्रिपाठी, ममता शर्मा,गणेशी कुर्रे,आकृति श्रीवास्तव ,मोहन पटनायक,लिपि वर्मा,हेमलता रजवाड़े,संगीता बंजारे,वैशाली गुप्ता,रीना खेस,वंदना जायसवाल,अभिनव सिंह,रवि साहू,प्रियम दुबे,सिद्धार्थ सिंह,राहुल सूर्यवंशी ,द्वारिका सिंह, कृष्ण कुमार साहु सभी ने बच्चों को कुछ न कुछ सिखाया समर केम्प के लिए सभी शिक्षकों का अतिथियों ने सराहना की।

Read Moreनारी शक्ति की प्रतीक : रानी अहिल्याबाई होलकर और छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता