रायपुर: Districts Responsibility to Ministers: छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए साय कैबिनेट विस्तार के बाद अब मंत्रियों को जिलों का प्रभार बांट दिया गया है। सरकार ने नए मंत्रियों को जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत कई अहम जिलों का प्रभारी मंत्री बदल गया है। इस फेरबदल को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
Districts Responsibility to Ministers: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को बस्तर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया
जारी आदेश के अनुसार, “उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को बस्तर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।” नक्सल प्रभावित होने के कारण बस्तर सरकार की विशेष प्राथमिकता में है। उम्मीद की जा रही है कि विजय शर्मा की निगरानी में जिले में विकास और सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को गति मिलेगी।
Districts Responsibility to Ministers इसी तरह, “कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव को राजनांदगांव का प्रभार” सौंपा गया है। राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस जिले में मंत्री यादव विकास कार्यों और प्रशासनिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान देंगे।
वहीं, “राजेश अग्रवाल को गौरेला-पेंड्रा- मरवाही (जीपीएम) का प्रभारी मंत्री” नियुक्त किया गया है। यह अपेक्षाकृत नया जिला है, जहां सरकार का जोर स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर है।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की जिम्मेदारी
Districts Responsibility to Ministers: “मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की जिम्मेदारी” दी गई है। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में अन्य मंत्रियों के जिलों के प्रभार में भी फेरबदल संभव है।
सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी प्रभारी मंत्री महीने में कम से कम एक बार अपने जिले का दौरा करें और वहां चल रही योजनाओं की समीक्षा अवश्य करें।
Read More: Jan Suraj September 2025 : “जनसुराज” हिंदी मासिक पत्रिका का इस माह का नवीनतम अंक

